पाकिस्तान में समुद्र में निकला टापू उगल रहा मीथेन, मरने वाली संख्या हुई 357,

। पाकिस्तान में आए भूकंप में मृतकों की संख्या बढ़कर 357 तक पहुंच गई है। सबसे ज्यादा प्रभावित अवारान जिले से 285 शव बरामद किए गए हैं। पड़ोसी जिले केछ से 42 शव बरामद हुए हैं। करीब 500 लोग घायल हुए हैं। भूकंप मंगलवार की शाम 4.29 बजे आया था। भूकंप के बाद समुद्र में टापू निकल आया था जो अब मीथेन गैस उगल रहा है।

No comments:

Post a Comment