तीन आतंकी ढेर, सेना ने ध्वस्त की कैंप की एक इमारत

जम्मू-कश्मीर में सेना के कैंप में घुसे आतंकियों से मुठभेड़ खत्म हो गई है। इस मुठभेड़ के दौरान सभी तीन आतंकवादी मार गिराए गए हैं। हालांकि सेना का तलाशी अभियान अभी जारी है। मुठभेड़ के दौरान सेना को कैंप की एक इमारत भी ध्वस्त करनी पड़ी। इन हमलों में 9 लोगों की जानें गई हैं। इनमें एक लेफ्टिनेंट कर्नल, 2 सेना के जवान, 4 पुलिसकर्मी और 2 आम नागरिक हैं। अमेरिका में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ के बीच होने वाली मुलाकात से ऐन पहले गुरुवार सुबह जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने दो जबरदस्त हमले किए। सेना की वर्दी में आए इन आतंकियों ने पहले कठुआ जिले के हीरानगर थाने पर हमला किया और फिर सांबा सेक्टर के आर्मी कैंप में घुस गए।

1 comment: