अग्नि-5 मिसाइल का पहला सफल परीक्षण पिछले साल अप्रैल में हुआ था. भारत ने लंबी दूरी की परमाणु क्षमता से लैस एक अहम बैलिस्टिक मिसाइल, अग्नि-5 का सफल प्रक्षेपण किया है. इस मिसाइल का दूसरा सफल प्रक्षेपण ओडीशा के बालासोर ज़िले के चांदीपुर प्रक्षेपण क्षेत्र से किया गया. इस मिसाइल को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने तैयार किया है. अग्नि-5 , 1,000 किलोग्राम वज़न के परमाणु हथियार को ले जाने में सक्षम है और यह बिना किसी चूक के चीन और यूरोप पर निशाना साध सकता है. इस जटिल मिसाइल का वज़न क़रीब 50 टन और इसकी लंबाई 17.5 मीटर है. क्या है अग्नि-5 की विशेषता पिछले साल 19 अप्रैल को अग्नि-5 का पहला सफल परीक्षण किया गया था और भारत इसके बाद ही अमरीका, रूस, फ्रांस, ब्रिटेन और चीन जैसे देशों के क्लब में शामिल हो गया था जिनके पास ऐसी क्षमता पहले से ही थी. अग्नि-5 की बदौलत ही भारत परमाणु हमले की स्थिति पैदा होने पर कार्रवाई करने में सक्षम हुआ है.
No comments:
Post a Comment