स्पॉट फिक्सिंगः श्रीसंत और अंकित पर आजीवन पाबंदी

 भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने इंडियन प्रीमीयर लीग (आईपीएल) में फ़िक्सिंग मामले में श्रीसंत और अंकित चव्हाण पर आजीवन पाबंदी लगाने का फ़ैसला किया है. दिल्ली में बीसीसीआई की अनुशासन समिति की बैठक में यह फ़ैसला किया गया. इस समिति में एन श्रीनिवासन, अरुण जेटली और निरंजन शाह शामिल हैं. बैठक के बाद बीसीसीआई की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि अंकित चव्हाण और श्रीसंत पर आजीवन पाबंदी लगाई जा रही है. अमित सिंह पर पाँच साल की पाबंदी लगाई गई है, जबकि सिद्धार्थ त्रिवेदी पर एक साल की पाबंदी लगाई गई है. सबूतों के अभाव में हरमीत सिंह के ख़िलाफ़ मामला बंद कर दिया गया है. बीसीसीआई की भ्रष्टाचार निरोधी इकाई के प्रमुख रवि सवानी ने इस मामले की जाँच की थी. बीसीसीआई की बैठक में सभी सबूतों और खिलाड़ियों की गवाही पर चर्चा करने के बाद ये फ़ैसला किया है. मामला श्रीसंत, अंकित चव्हाण और अजीत चंडीला को गत 16 मई को 16 सटोरियों समेत दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था.

No comments:

Post a Comment