कीनिया की राजधानी नैरोबी के एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में बंदूकधारियों के हमले में 68 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में दो भारतीय भी हैं, जिनमें से एक श्रीधर नटराजन हैं। इस घटनाक्रम में उनकी पत्नी मंजुला घायल हो गई थीं, जिनकी हालत बेहद गंभीर है। कीनिया के राष्ट्रपति उहुरू केन्याटा ने कहा है कि मरने वालों में उनके परिवार के कुछ सदस्य भी शामिल हैं। बंदूकधारियों ने अभी भी कुछ लोगों को बंधक बनाकर रखा हुआ है। भारतीय परिवार का बयान मंजुला की बहन विद्या कृष्णन ने दिल्ली से जारी एक बयान में कहा है, "हमें यह बताया गया है कि मंजुला की हालत गंभीर है जबकि उनके पति श्रीधर नटराजन की गोली लगने से मौत हो गई। हमारे परिवार के लिए यह बड़ी मुश्किल घड़ी है। हम ज़्यादा जानकारी पाने की कोशिश कर रहे हैं। हम विदेश मंत्रालय के संबंधित अधिकारियों के संपर्क में हैं जो पूरी तरह से हमारा सहयोग कर रहे हैं। इस मुश्किल वक्त में अगर हमारी निजता का ख़्याल रखा जाए तो बेहतर होगा।" सोमाली चरमपंथी संगठन गुट अल-शबाब के एक वरिष्ठ नेता ने बताया है कि इस हमले के पीछे उसका हाथ है।
No comments:
Post a Comment