ऑस्ट्रेलिया के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री टोनी एबॉट ने बुधवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। उन्होंने पिछले महीने हुए आम चुनाव में लेबर पार्टी के पूर्व प्रधानमंत्री केविन रड को हराया था। ऑस्ट्रेलिया के 28वें प्रधानमंत्री बनने वाले एबॉट ने शपथ के बाद कहा कि यह केवल समारोह का दिन नहीं है, बल्कि यह कार्यवाही का दिन है। एबॉट ने देश में शरण की मांग कर रहे विदेशी नागरिकों के लिए नई नीति की घोषणा की। उन्होंने कहा कि अब ये लोग इंडोनेशिया की ओर अपने जहाजों का रुख कर लें। ऑस्ट्रेलिया में इंडोनेशिया के अलावा ईरान, अफगानिस्तान व पाकिस्तान समेत कई अन्य देशों से आए शरणार्थियों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। सोमवार को की थी मंत्रिमंडल की नियुक्ति 55 वर्षीय एबॉट ने सोमवार को अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों की नियुक्ति की थी। इसमें 41 मंत्री, राज्यमंत्री और संसदीय सचिव शामिल हैं। इसमें सिर्फ एक महिला प्रतिनिधि जूली बिशप हैं। उन्हें विदेश मंत्री के रूप में शामिल किया था।
No comments:
Post a Comment