मलाला को एमनेस्टी का सर्वोच्च पुरस्कार

 लड़कियों की शिक्षा के लिए अभियान चलाने पर पिछले वर्ष तालिबान की गोली का शिकार हुई पाकिस्तानी किशोरी मलाला यूसुफजई को मानवाधिकार संगठन एमनेस्टी इंटरनेशनल का शीर्ष पुरस्कार प्रदान किया गया है। मलाला को मंगलवार को डबलिन में एक समारोह में अमेरिकी गायक व मानवाधिकार कार्यकर्ता हैरी बेलाफोंटे के साथ 2013 का एंबेसडर ऑफ कॉनसिएंश अवार्ड प्रदान किया गया। यह पुरस्कार उन्हें आयरलैंड के रॉक गायक व मानवाधिकार कार्यकर्ता बोनो ने दिया। 

No comments:

Post a Comment