अहमदाबाद विस्फोट का आरोपी आतंकी अफजल कोर्ट परिसर से फरार

 इंडियन मुजाहिदीन का आतंकी अफजल उस्मान शुक्रवार को अदालत परिसर से फरार हो गया। अफजल को मकोका कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था। कोर्ट में अफजल और उसके अन्य 22 साथियों पर आरोप तय होने थे। सभी पर वर्ष 2008 में अहमदाबाद और सूरत में हुए बम विस्फोटों में शामिल होने का आरोप है। पुलिस ने अफजल को पकड़ने के लिए चारों तरफ नाकेबंदी कर दी है। पुलिस शुक्रवार को अफजल और 22 अन्य आरोपियों को अदालत में लेकर पहुंची थी। इसी दौरान अफजल पुलिस को चकमा देकर अदालत परिसर से भाग निकला

No comments:

Post a Comment